News Details |
HEALTH SEMINAR 2023
Posted on 10/01/2024
शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूंह
प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम
आज शुक्रवार दिनाँक 17 नवम्बर,2023 को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूंह के सभागार कक्ष में
योग आयोग व आयुष विभाग हरियाणा के संयुक्त निर्देशन से महाविद्यालय में स्थापित योग क्लब इकाई के सहयोग से एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डॉ गीतिका ने की।प्राचार्या डॉ गीतिका ने कहा कि इस प्रकार के प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यकम हमें प्रकृति और योग के नजदीक लाते हैं ।स्वस्थ रहने के लिए हमें प्राकृतिक चिकित्सा के महत्त्व को समझना होगा।मानव और प्रकृति का अटूट संबंध हैं।योग और प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा हम अपने शरीर को स्वस्थ और संतुलित बनाएं ।इससे न केवल हम अपने समय की बचत करते है बल्कि बीमारियों पर खर्च होने वाले धन की बचत भी कर लेते हैं।राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 18 नवम्बर के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ पिंकी गुप्ता प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ ने हमारे शरीर के पंचतत्वों का महत्त्व बताया।उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को शरीर के पोषण के लिए पंचतत्वों द्वारा स्वयं की चिकित्सा करने की कला सिखाई।उन्होंने योग व ध्यान के द्वारा स्वयं के संतुलन करने की कला सिखाई।डॉ रामावतार योग विशेषज्ञ ने इस प्रशिक्षण कार्यकम में जीवन मे योग का महत्त्व, दिनचर्या में इसे ढालने के साथ साथ स्वस्थ खानपान का महत्व बताया।राजेश शास्त्री जी ने खानपान के विरोधी तत्त्वों को एक साथ प्रयोग न करने हेतु प्रशिक्षण व्याख्यान दिया।योग इकाई क्लब प्रभारी श्री तेजपाल,सहायक प्रोफेसर हिंदी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन किया।
|