News Details
News image

Lecture on Cyber Crime


Posted on 01/06/2022

आज बुधवार दिनाँक 1 जून,2022 को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय,सालाहेड़ी में जिला पुलिस नूह के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रभारी श्री अशोक कुमार कटारिया ने की।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती उषा कुंडू ए एस पी,ने अपने खाते से रुपये लेनदेन प्रक्रिया के दौरान होने वाली ठगी,जालसाज़ी से सावधान रहने के उपायों को विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड नम्बर,तिथि व सी वी वी नम्बर, वैलिडिटी,ओटीपी आदि को किसी अजनबी अथवा बैंक के साथ साँझा न करें।एटीएम का इस्तेमाल करते किसी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें।रुपये निकालते वक्त पिन नम्बर को छुपाकर रखें।समय-समय पर अपना पिन नम्बर बदलते रहें।लॉटरी ,इनाम आदि लगने की सूचना देने,कोई प्रश्नावली खेलने के बाद पुरस्कार का लालच देने वाले मोबाइल कॉल करने वालों से स्वयं सचेत रहे साथ ही अपने जानकारों को भी सचेत करें।बिना पहचान के किसी को भी अपने खाते संबंधित गुप्त जानकारी साँझा न करे।टटलू गिरोह से सावधान रहने की आवश्यकता है।लोन दिलाने के नाम पर भी आपसे ठगी की जा सकती है।किसी अनजान मेल का वापसी जवाब न दें।प्रायः फेसबुक पर आपसे रुपयों की मदद तब माँगी जाती है जब किसी का फेसबुक खाता हैक हो जाता है।अतः फेसबुक, मैसेंजर,इंस्टाग्राम पर की गई बातों के झाँसे में आकर किसी को रुपये न दें।खाते संबंधित किसी भी समस्या के लिए स्वयं बैंक जाकर अपनी समस्या का निदान करायें।अपने मोबाइल में किसी अनजान ,असुरक्षित अप्रमाणित एप को डाउनलोड न करें।किसी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत पुलिस व बैंक को लिखित में सूचित करें।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी श्री अशोक कटारिया ने महाविद्यालय में इस जागरूकता कार्यक्रम के संचालन के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए धन्यवाद किया।मंच संचालन महाविद्यालय की छात्रा कु.काजल बी ए प्रथम वर्ष ने किया।इस अवसर श्रीमती ममता खरब डी, एस, पी नूह तथा महाविद्यालय स्टाफ से श्री तेजपाल,मीडिया प्रभारी ,डॉ रितेश कुमार,श्री मनिंदर,श्री अनिल कुमार सहायक प्रोफेसर सहित श्री आबिद हुसैन,श्री आजम,डॉ जहाँनजीर,तथा डॉ नाजिर हुसैन विस्तार व्याख्याता तथा सुरेश कुमार प्रभारी साइबर सैल नूह, सहित दो दर्जन पुलिसकर्मी और 300 से ज्यादा छात्राओं की उपस्थिति रही