Events and Activities Details
Event image

NSS Spec6Camp-3rd Day Activity


Posted on 03/03/2024

*शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* प्रेस विज्ञप्ति आज दिनाँक 3 मार्च,2024 को *शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की लगभग 50 स्वयंसेविकाओं ने सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन विभिन्न शारीरिक और खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।आज का इस शिविर का उद्देश्य वाक्य * व्यक्तित्व विकास और नशा मुक्ति "* रहा । कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री मनेंद्र सिंह ने इस अवसर पर छात्राओं को नशा मुक्ति और धूम्रपान विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि नशा एक व्यक्ति के जीवन की नाश की जड़ है केंद्र , राज्य और जिला स्तर पर नशा को रोकने के विभिन्न योजनाएं चलाई गई है परंतु देश के युवाओं को जागरूक करके इस समस्या का समाधान किया जा सकता है आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जैसे उपकरणों का प्रयोग से नशा कर रहे है, इसलिए देश के प्रत्येक युवा का कर्तव्य होता है लोगो को नशा और धूम्रपान से होने वाली घातक बीमारियों के बारे में जागरूक अभियान के माध्यम से युवा को बचाया जा सकता है सात मार्च तक चलने वाले इस शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं में नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं व्यक्तित्व निर्माण की गतिविधियाँ कराते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शिविर में स्वयं सेविकाओं ने अपने शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन, खो -खो , रूमाली, म्यूजिकल चेयर, योग जैसी गतिविधियों में भाग लिया। डबल बैडमिंटन की प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया जिसमे कैप्टन नेहा की टीम विजय रही । म्यूजिकल चेयर गेम में रेशू ने जीत हासिल की । रूमाली प्रतियोगिता में हिमांशी विजय रही । खो -खो प्रतियोगिता में नाजरीन , हिमांशी, काजल, रेशू, नेहा, चंचल, प्रियंका, शशि, एकता, आदि की टीम ने जीत हासिल की । स्वयं सेविकाओं की नेत्री, नाजरीन,काजल, हसीबा, रुखसार, आरती, आशिफ , योगिता, संगम, शमशाद, शादिका, नजमा, समरेजा, मिथिलेश देवी, साहिबा मुस्कान,खुशबू,हिमांशी,शारदा,नाजरीन, रेशु, प्रीति ,सपना आदि स्वयंसेविकाओं ने बढ़चढ़कर, शारीरिक विकास और नशा मुक्ति व्याख्यान, खेल कूद प्रतियोगिता करवाने के लिए एनएसएस प्रभारी को धन्यवाद किया ।