Events and Activities Details |
NSS Special Camp-6th Day Activity
Posted on 16/03/2024
प्रेस विज्ञप्ति
*शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह*
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनाँक 6 मार्च,2024
को *शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज छठवें दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आज मतदान जागरूकता संबंधित नुक्कड़ नाटक, 'मेरा पहला वोट देश के लिए', 'मतदान शपथ' और 'बाल विवाह रोकथाम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति व्याख्यान आदि गतिविधियां करवाई गई ।आज इस शिविर का उद्देश्य वाक्य * मतदान मेरा कर्तव्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति "* रहा । कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वयं सेविकाओं को योगासन करवाया गया तत्पश्चात प्रतिदिन की भांति राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत *उठे समाज के लिए उठे उठें-जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे जगें,* के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । एनएनएनएस प्रभारी श्री मनेंद्र सिंह के द्वारा 6 मार्च को विश्व भर में घटने वाली विश्वप्रसिद्ध घटनाओं से अवगत करवाया । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीतिका ने बताया कि चुनाव का पर्व आने वाला है इसलिए वोट डालना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है । हमें अपने समाज को जागरूक करना चाहिए ताकि प्रत्येक मतदाता अपनी वोट अवश्य ही वोट डाले । हमारा पहला वोट मेरे देश के लिए समर्पित होना चाहिए। डॉ गीतिका ने स्वयं सेविकाओं से अपील की कि जिसकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है वो सभी छात्राएं अपना वोट बनवाए । एनएसएस प्रभारी श्री मनेंद्र सिंह, सहायक प्रोफेसर वाणिज्य ने इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के बारे में बताया कि शिक्षा पूर्ण मानव क्षमता को प्राप्त करने, एक न्यायसंगत और न्यायपूर्ण समाज के विकास और राष्ट्रीय
विकास को बढावा देने के लिए मूलभूत आवश्यकता है। शिक्षक प्रणाली का उद्देश्य अच्छे इंसानों का विकास करना है - जो तर्कसंगत विचारों और कार्य करने में सक्षम हो, जिसमें करुणा और सहानुभूति, साहस और लचीलापन, वैज्ञानिक चिंतन और रचनात्मक,कल्पनाशक्ति और नैतिक मूल्य हों। इसका उद्देश्य ऐसे उत्पादक लोगो को तैयार करना है जोकि अपने संविधान द्वारा परिकल्पित - समावेशी, और बहुलतावादी समाज के निर्माण में बेहतर तरीके से योगदान कर सकें। छात्रों की प्रगति के मूल्यांकन के लिये मानक-निर्धारक निकाय के रूप में ‘परख’ नामक एक नए ‘राष्ट्रीय आकलन केंद्र’ की स्थापना की जाएगी। कक्षा-6 से ही शैक्षिक पाठ्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा को शामिल कर दिया जाएगा और इसमें इंटर्नशिप की व्यवस्था भी दी जाएगी। वर्ष 2030 तक अध्यापन के लिये न्यूनतम डिग्री योग्यता 4-वर्षीय एकीकृत बी.एड. डिग्री का होना अनिवार्य किया जाएगा। इसके तहत 3 या 4 वर्ष के स्नातक कार्यक्रम में छात्र कई स्तरों पर पाठ्यक्रम को छोड़ सकेंगे और उन्हें उसी के अनुरूप डिग्री या प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा (जैसे-पहले वर्ष के बाद सर्टिफिकेट, दूसरे वर्ष के बाद एडवांस डिप्लोमा, तीन वर्षों के बाद स्नातक की डिग्री तथा चार वर्षों के बाद शोध के साथ स्नातक)। विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से प्राप्त अंकों या क्रेडिट को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिये एक ‘एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट’ दिया जाएगा, जिससे अलग-अलग संस्थानों में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें डिग्री प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर साइबर क्राइम ब्रांच नूह से जनरक्षक कर्मी
शोराब खान, भजनलाल , और बलवंत सिंह आदि के द्वारा साइबर क्राइम विषय पर व्याख्यान दिया गया और बताया कि किस प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो के साथ धोखा धडी की जाती है और इन जालसाजी के तरीके से कैसे बचा जा सकता है? मतदान नुक्कड़ नाटक में नजमा,काजल, हसीबा, रुखसार, आरती, आशिफ़ा , योगिता, प्रीति, संगम, शमशाद, शादिका, मिथिलेश देवी, एकता, राधा, जमशीदा , अरसीना, साहिबा,खुशबू,हिमांशी,शारदा,नाजरीन, रेशु, प्रीति ,सपना, नेहा, मिथलेश, पूजा, चंचल, सोनिया, असमा , आदि स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़ नाटक में बेहतरीन अभिनय किया और । इस अवसर पर श्री अशोक कुमार कटारिया, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रितेश कुमार, डॉ. सरिता दहिया, डॉ. सोनिका डांगी, डॉ. जहां नज़ीर, श्री आबिद हुसैन, वजीदा, बिमला, ओमप्रकाश, विष्णु , सुनील आदि का सहयोग व सराहनीय उपस्थिति रही।
|
|