Events and Activities Details
Event image

NSS Special Camp-7th Day Activity


Posted on 16/03/2024

शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* प्रेस विज्ञप्ति आज दिनाँक 7 मार्च,2024 को *शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।एक स्वयं सेवी के रूप में विभिन्न गतिविधियों जैसे:- स्लोगन,पोस्टर मेकिंग,नुक्कड़ नाटक,देशभक्ति गीत,नृत्य,कविता,भाषण,श्रमदान आदि में सर्वोत्तम योगदान देने वाली छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्या डॉ गीतिका के कर कमलों से प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं के द्वारा 'मेरा पहला वोट देश के लिए', विषय पर शपथ दिलवाई गई।महाविद्यालय प्राचार्या ने शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रभारी मनेंद्र सिंह,सहायक प्रोफेसर वाणिज्य और स्वयं सेविकाओं को बधाई दी । प्राचार्या डॉ गीतिका ने संबोधित करते हुए कहा कि- "इस प्रकार के शिविर से हमारे व्यक्तित्व के निर्माण के साथ साथ नेतृत्व के गुणों का विकास होता है।शिविर से आपने जो कुछ सीखा उसका सदुपयोग आपको समाज के कल्याण के लिए करना चाहिए।ये शिविर का ही समापन हुआ है किंतु आपकी शिविर से सीखी हुई शिक्षाओं को स्वयं और समाज हित मे सदुपयोग करने की शुरुआत है।" महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सालाहेड़ी महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं में काज़ल, हिमांशी,शिक्षा,रुकसार, पायल,नजमा, आदि ने शिविर के दौरान सीखे गए अनुभवों और सभी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रभारी और महाविद्यालय प्राचार्या को इस शिविर की अनुमति हेतु आभार व्यक्त किया। नारे प्रतियोगिता में सहरीना ने प्रथम, शारदा ने द्वितीय, प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में असमा ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय और हसीबा परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मतदाता के नुक्कड़ नाटक में काजल की टीम ने प्रथम, अरसीना की टीम ने द्वितीय और सोनिया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस सात दिवसीय विशेष शिविर में हिमांशी, बी.ए तृतीय वर्ष को प्रथम प्रतिभाशाली युवा चुना गया । प्रतिभाशाली युवा वोलंटियर्स में प्रीति, बी. कॉम द्वितीय, रेशू बी.ए द्वितीय , सपना बी. कॉम द्वितीय, जमशीदा बी. ए तृतीय और पूजा बी. कॉम द्वितीय का नाम भी सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली युवा में नामांकित किया गया था ।