Events and Activities Details
Event image

NSS Special Camp -4th Day Activity


Posted on 04/03/2024

*शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* प्रेस विज्ञप्ति आज दिनाँक 4 मार्च,2024 को *शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन केंद्रीय व राज्य कल्याणकारी योजना जागृति व्याख्यान,सड़क सुरक्षा रैली और डोर टू डोर कैंपेन आदि गतिविधियां करवाई गई ।आज इस शिविर का ध्येय वाक्य * सड़क सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाएं"* रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीतिका ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना देश के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है क्योंकि इन्ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने की वजह से हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती है।इसलिए हमें स्वयं और दूसरे लोगो को यातायात के नियम का पालन करने के लिए जागरूक करना चाहिए । स्वयं सेविकाओं ने सालाहेड़ी गांव के घरों में जाकर लोगों की व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं की जानकारी करने के उपरांत उनकी समस्याओं के समाधान करने के तरीके बताए। डॉ. अनिल कुमार, सहायक प्रोफेसर राजनीतिक विज्ञान ने इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को केंद्रीय एवं राज्य कल्याणकारी योजना" विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने बताया कि डॉ अनिल कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे-सुकन्या,लाडली,हरियाणा मातृशक्ति उधमिता योजना,अपार,आयुष्मान भारत,हरियाणा कौशल रोज़गार योजना,हरियाणा सक्षम योजना,सगुन व अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग से संबंधित स्कॉलरशिप आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं की नेत्री, नाजरीन,काजल, हसीबा, रुखसार, आरती, आशिफ़ा , योगिता, संगम, शमशाद, शादिका, नजमा, समरेजा, मिथिलेश देवी, साहिबा मुस्कान,खुशबू,हिमांशी,शारदा,नाजरीन, रेशु, प्रीति ,सपना आदि स्वयंसेविकाओं ने बढ़चढ़कर सरकारी योजनाओं से संबंधित जिज्ञासा शांत की और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ उनके नियमो का पालन करने की अपील की। एनएसएस प्रभारी ने स्वयं सेविकाओं को गांव के लोगो को यातायात के नियमो की जानकारी देने के लिए आभार प्रकट किया । इस अवसर पर श्री अशोक कुमार कटारिया,ए प्रो, श्री तेजपाल, , डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सरिता दहिया, सोनिका डांगी, आदि सहायक प्रोफेसर ,श्री आबिद हुसैन,डॉ जहां नज़ीर, विस्तार व्याख्याता सहित वजीदा, बिमला, ओमप्रकाश, विष्णु आदि का सहयोग और उपस्थिति रही ।