Events and Activities Details
Event image

NSS Special Camp- 1st Day (opening Ceremony )


Posted on 02/03/2024

*शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* प्रेस विज्ञप्ति आज दिनाँक 1 मार्च,2024 को *शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* की प्राचार्या डॉ. गीतिका की अध्यक्षता में 1मार्च से 7 मार्च तक चलने वाले सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। आज का इस शिविर का ध्येय वाक्य *"आत्म निर्भर भारत "* रहा । इस शिविर का विधिवत शुभारंभ वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में एनएसएस का लक्ष्य गीत के साथ किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीतिका ने इस शिविर के उद्देश्य को सफल बनाने और स्वयं सेवकों को समाज और देश के लिए अपना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि देश का युवा भारत का भविष्य है । स्वयंसेविका पढ़ाई के साथ साथ अपने समाज में जाकर अपना योगदान देकर देश के नए आयामों को सीख सकते है और साथ ही अपना व्यक्तित्व विकास कर सकते है । इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी श्री मनेंद्र सिंह ने स्वयंसेविकाओं को इस एनएसएस कैम्प के उद्देश्यों से अवगत करवाया और उन्हें इस शिविर के दौरान एनएसएस के सभी नियमों का पालन करने की अपील की । इस शिविर में नूंह जिले के विभिन्न गांवों से 50 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया । इस शिविर के प्रथम दिन में श्री मनेंद्र सिंह ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि एवं स्वयं सेविकाओं की भूमिका से परिचय कराया । इस शिविर में भाग ले रही सभी स्वयं सेविकाओं का माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया । इस शिविर में महाविद्यालय के विषय विद्वान प्रोफेसर श्री तेजपाल, डॉ. रितेश कुमार, श्री आबिद हुसैन और विदूषी डॉ. सरिता दहिया, डॉ. सोनिका डांगी और डॉ. जहां नज़ीर उपस्थित रही । स्वयं सेविकाओं की नेत्री,प्रियंका,काजल, हिमांशी,शिक्षा,सपना,नाजरीन, रेशु,प्रीति आदि स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. गीतिका को इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।