Events and Activities Details |
Talent Search Activity
17-18 October,2023
Posted on 13/01/2024
*प्रतिभा खोज प्रतियोगिता*
*उड़ान*
17 -18 अक्टूबर,2023
शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय,सालाहेडी, नूंह में आज दिनांक 17- 18अक्टूबर,2023 को दो दिवसीय प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम *उड़ान* का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं का गुरुग्राम में आगामी 3 से 5 नवंबर,2023 आयोजित होने वाले क्षेत्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु चयन किया जाना था।इस प्रकार के *सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से प्रतिभाशाली छात्रों की छिपी प्रतिभा को तराशने का उत्तम अवसर मिलता है।*
*दर्शकों की भीड़ में भी निसंकोच भाव से स्वयं की कला से सबका मन मोह लेने के साथ साथ कलाकार कला के उच्च मंच तक को आसानी से छू कर अवन उद्देश्य तक पहुंच जाता है ।* इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे -1.प्रश्नोत्तरी(क्विज),2.गीत/ग़ज़ल/भजन,
कविता:3.हिंदी,4.हरियाणवी, 5.उर्दू,6.पंजाबी,7.अंग्रेजी
8.क्ले मॉडलिंग, 9.ऑन द स्पॉट पेंटिंग,10.पोस्टर मेकिंग,11.रंगोली,12.बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट,13.कोलाज,14.डिबेट हिंदी(वाद विवाद),15.डिबेट अंग्रेजी,16.एलोकेशन(भाषण) 17. स्किट, 18.सोलो डांस,19.ग्रुप डांस, 20. संस्कृत श्लोकोच्चारण आदि में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
श्री तेजपाल ,सहायक प्रोफेसर एवं महाविद्यालय प्रभारी के निर्देशन तथा मैडम जहां नज़ीर ,विस्तार व्याख्याता उर्दू के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं की प्रथम तीन स्थान तक छात्राओं के चयन किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में राबिया बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा टीम ने प्रथम , बी ए तृतीय वर्ष की काजल,सोनिया टीम ने दूसरा और प्रियंका टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।एकल नृत्य में पूजा बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ने हरियाणवी लोकगीत पर उम्दा प्रस्तुति दी।गीत/गजल/भजन में कु कुंती बी ए द्वितीय वर्ष,हिंदी और हरियाणवी कविता में कु सोनिया,बी ए तृतीय वर्ष ,क्ले मॉडलिंग में सावित्री बी ए द्वितीय,बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट,पोस्टर मेकिंग में हसीबा बी ए द्वितीय,रंगोली में धर्मवती द्वितीय वर्ष ने,हिंदी भाषण में क्रमश मनीषा और प्रियंका,संस्कृत श्लोकोच्चारण में काजल और प्रियंका,तृतीय वर्ष,
ऑन द स्पॉट पेंटिंग में प्रीति बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर संबंधित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में श्री रितेश कुमार सहायक प्रोफेसर एवं आबिद हुसैन विस्तार व्याख्याता वाणिज्य ने मंच संचालन कर क्विज मास्टर और निर्णायक मंडल के रूप में सराहनीय योगदान दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न कला और वाणिज्य विषय के प्रोफेसर श्री अशोक कुमार,श्री मनिंदर सिंह,श्री अनिल कुमार,श्रीमती सरिता दहिया आदि सहायक प्रोफेसर, ने सराहनीय सहयोग किया।
श्री तेजपाल
प्रभारी प्राचार्य एवं मीडिया प्रभारी
|