Events and Activities Details
Event image

7th Annual Athletic Meet, 2024


Posted on 07/02/2024

*शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* प्रेस विज्ञप्ति *7 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता* आज दिनाँक 7 फरवरी ,2024 को *शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* में 7 वीं दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गीतिका प्राचार्या ,सालाहेड़ी महाविद्यालय और गेस्ट ऑफ होनर श्री कुलदीप सिंह जी एसएसपी नूंह ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीतिका के साथ स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री मनेंद्र सिंह और श्री अशोक कुमार कटारिया ने आज प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया । तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने स्वागतम गीत के साथ प्राचार्या का स्वागत किया । प्राचार्या डॉ गीतिका ने ध्वजारोहण करने उपरांत छात्राओं के द्वारा सलामी देते हुए मार्च पास्ट की टुकड़ी का निरीक्षक किया और अभिवादन स्वीकार किया। अफसर खान डीपी,मेवात मॉडल स्कूल,नूंह के और कान्हेयाराम रावत डीपी,राजकीय वरिष्ठ विद्यालय फिरोजपुर झिरका का सम्पूर्ण खेल गतिविधियों को तैयार करने में योगदान रहा। प्राचार्या के साथ सभी छात्राओं और प्राध्यापको ने खेल कूद की भावनाओ का पालन करने की शपथ ग्रहण की और राष्ट्रीय गीत के साथ खेल कूद प्रतियोगिताएं आरंभ हुई । श्री तेजपाल, सहायक प्रोफेसर हिंदी ने स्टेज होस्टिंग का कार्यभार संभाला । इन प्रतियोगिताओं में एक सौ, दो सौ, चार सौ , आठ सौ मीटर की दौड़ लॉन्ग जंप, हाई जंप, भाला, चक्का और गोला फेंक आयोजित की गई । जिनमे कॉलेज की लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। जिनसे निर्णायक माडल के रूप में डॉ रितेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ सरिता दहिया, डॉ सोनिका डांगी, डॉ जहां नजीर, श्री आबिद हुसैन, श्री इरशाद, आदि उपस्थित रहे ।