Events and Activities Details
Event image

NSS Special Cam- 2nd Day Activity


Posted on 02/03/2024

*शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* प्रेस विज्ञप्ति आज दिनाँक 2 मार्च,2024 को *शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूह* की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की लगभग 50 स्वयंसेविकाओं ने सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत सालाहेड़ी गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाया। आज का इस शिविर का ध्येय वाक्य *"आत्म निर्भर भारत "* रहा । कार्यक्रम का प्रारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत *'उठे समाज के लिए उठे उठें,जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे जगें'* के साथ किया गया । इस अवसर पर शिविर की स्वयंसेविकाओं ने अपने हाथों में बैनर,झाड़ू,तसला, फावड़ा आदि लेकर सालाहेड़ी गाँव के प्रमुख स्थानों जैसे-चौपाल, वाटर बूस्टर,प्राइमरी विद्यालय,मुख्य रास्ते,चौराहे आदि पर सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया।स्वयं सेविकाओं ने *गंदगी को दूर भगाना है-देश को स्वच्छ बनाना है।* *सफाई जिनके आसपास है - ईश्वर अल्लाह का वहीं वास है।* *स्वच्छता को तुम अपनाओ-बीमारियों को दूर भगाओ।* नारों के साथ एक स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री मनेंद्र सिंह ने इस अवसर पर छात्राओं को आपदा प्रबंधन विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, महामारी, अकाल आदि आने के कारण और उनसे निपटने के लिए हमें धैर्य और साहस का परिचय देना चाहिए। सात मार्च तक चलने वाले इस शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं में नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं व्यक्तित्व निर्माण की गतिविधियाँ कराते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शिविर में नूंह जिले के विभिन्न गांवों से 50 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया हुआ है।इस अवसर पर श्री अशोक कटारिया एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता,श्रमदान,एवं नेतृत्व का महत्त्व बताया जा रहा हैं।भारत के उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर में रंग बिरंगे रंग भरने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। इस अवसर पर श्री तेजपाल,सहायक प्रोफेसर हिंदी डॉ. रितेश कुमार, स प्रो वाणिज्य, डॉ. सरिता दहिया और डॉ. सोनिका दांगी स प्रो मनोविज्ञान औरश्री आबिद हुसैन, डॉ. जहां नज़ीर,श्री सुनील कुमार,श्री लियाकत आदि की उपस्थित रही स्वयं सेविकाओं की नेत्री,प्रियंका,काजल, मुस्कान,खुशबू,हिमांशी,शिक्षा,सपना,नाजरीन, रेशु,प्रीति आदि लगभग 50 स्वयंसेविकाओं ने बढ़चढ़कर, आपदा प्रबंधन व्याख्यान,स्वच्छता रैली और श्रमदान, में सराहनीय योगदान के साथ उपस्थिति रही।