Events and Activities Details |
Geeta Jayanti Mahotsava Seminar
23 december,2023
Posted on 13/01/2024
गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ गीतिका की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।इस सेमिनार में कु काजल बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा ने गीता के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये।श्री तेजपाल, सहायक प्रोफेसर हिंदी ने अपने पत्र की प्रस्तुति दी।
अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव के 23 दिसम्बर,2023 के अवसर पर 'गीता और संविधान' विषय पर पेपर प्रस्तुत किया।अतिरिक्त उपायुक्त महोदया रेणु सोगन,जिला शिक्षा अधिकारी श्री परम जीत चहल,चौ ज़ाकिर हुसैन चेयरमैन वक़्फ़ बोर्ड,श्री भानीराम मङ्गला गौ सेवा अध्यक्ष, श्रीमती कुसुम मलिक,जिला समन्वयक,नूंह के कर कमलों से पारितोषिक ग्रहण करते हुए।
|