Events and Activities Details
Event image

"Aasha ki Kiran" in the Memory of martyr Lieutenant Kiran Shekhavat


Posted on 29/05/2022

आज दिनाँक 28 अप्रैल,2022 को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में देश की प्रथम महिला शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की स्मृति में आशा की किरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य श्री दिलबाग सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के संघर्षमयी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।अपने लक्ष्य को पूर्ण करने की लगन और देश व परिवार का नाम रोशन करना चाहिए।महाविद्यालय में यह कार्यक्रम श्रीमती किरण शेखावत के पिता समान ससुर कुर्थला गाँव निवासी से श्रीचंद सेवानिवृत्त भारतीय नौ सेना के अधिकारी जो चीफ पेट्टी ऑफिसर के सहयोग और सौजन्य से किया गया।इनकी धर्मपत्नी कुर्थला गाँव की 2010 से 2015 तक श्रीमती सुनीता देवी सरपंच भी रही हैं।इस कार्यक्रम में भाषण,निबंध,गीत/कविता,पोस्टर मेकिंग/पेंटिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।कविता में सालाहेड़ी महाविद्यालय से सोनिया बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर तावड़ू महाविद्यालय की गुलशन व तृतीय स्थान पर इशिका रही।भाषण प्रतियोगिता में सालाहेड़ी महाविद्यालय की छात्रायें काजल बी ए 1 प्रथम और जासमीन बी ए द्वितीय वर्षद्वितीय स्थान पर रही। तालीबा पुन्हाना महाविद्यालय की छाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध में सुरैया बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान तथा पायल बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तीसरे स्थान पर श्री शांति सागर जैन कन्या महाविद्यालय की छात्रा डिम्पल रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर सालाहेड़ी महाविद्यालय की छात्रायें क्रमशः जैनब,और आरजू भारती तृतीय वर्ष की छात्रा रही।जबकि रिंकी तावड़ू महाविद्यालय की छात्रा तृतीय स्थान पर रही।कार्यक्रम व प्रतियोगिता अध्यक्ष प्राचार्य श्री दिलबाग सिंह व कुर्थला गाँव के श्री चंद सेवानिवृत्त नौ सेना के अधिकारी व कुर्थला के गणमान्य लोगों ने प्रतियोगी छात्राओं को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम की समन्वयक डॉ श्रुति सिंह,सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी रही।मंच संचालन श्री तेजपाल सहायक प्रोफेसर हिंदी ने किया।इस अवसर पर नूह जिले के छह महाविद्यालय के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी श्री अशोक कटारिया एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य की उपस्थिति एवं निर्णायक मंडल के रूप में श्री मनिंदर सिंह,श्री रितेश कुमार,सहायक प्रोफेसर वाणिज्य श्री अनिल कुमार सहायक प्रोफेसर राजनीतिक विज्ञान रहे।विस्तार व्याख्याता श्री आबिद हुसैन,श्री आजम खान, श्रीमती डॉ जहाँ नजीर ,डॉ प्रवीण, प्रीति तावड़ू महाविद्यालय से ,मैडम कविता पुन्हाना महाविद्यालय, डॉ गुलशन सीमा,शांति सागर जैन महाविद्यालय,और कुर्थला गाँव के सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक श्री राजपाल सिंह,अध्यापक संजय सिंह,कुंवर जयपाल सिंह आदि की सराहनीय उपस्थिति रही