Admission process for the session of 2020-21 has been started w.e.f  September 07, 2020 to September 21, 2020.

प्रवेश सूचना                
आपको सूचित किया जाता है कि राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी,नूंह में बी ए/बीकॉम/बीएससी में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राएं दिनाँक 7 सितम्बर,2020 से उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://dheadmissions.nic.in/ पर आवेदन करें।आवेदन करने से पूर्व अपने सभी डॉक्यूमेंट अवश्य तैयार करें।ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मेरिट सूची लगाई जाएगी।प्रवेश मेरिट अनुसार होंगे।
 राजकीय महाविद्यालय सालाहेड़ी हेतु गॉवों से कॉलेज तक एवं नूंह बस स्टैंड से बस सुविधा तथा स्कॉलशिप की सुविधा के अलावा अन्य सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लास रूम,डिजिटल सेमिनार हॉल,कम्प्यूटर लैब,स्मार्ट कंप्यूटरीकृत कॉमर्स लैब,लैंग्वेज लैब,खुला हरा भरा पार्क,स्वच्छ कैंपस,आदि सुविधाओं से युक्त है।आवेदन करने से पूर्व कृपया निम्नलिखित दस्तावेज(डॉक्यूमेंट)लगाकर कॉलेज में जमा करें:-
 डॉक्यूमेंट लिस्ट:- 
10th,12th,आधार कार्ड और बैंक खाता(आपस में लिंक हों)निवास,जाति,नवीनतम आय प्रमाण पत्र,अंतिम संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फ़ोटो
 प्रमुख तिथियाँ: 
ऑनलाइन आवेदन:- 7सितम्बर से 21 सितम्बर,2020
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:- 22 से 25 सितम्बर,2020
पहली मेरिट लिस्ट:- 26 सितम्बर,2020
फीस जमा तिथि:-26 से 29 सितम्बर,2020
दूसरी मेरिट लिस्ट:- 30 सितम्बर,2020
फीस जमा तिथि:-1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर,2020